चीन की 12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पहले सम्मेलन ने 4 मार्च की सुबह पेइचिंग के जन वृहद सभागाह में अपनी पहली न्यूज ब्रीफिंग आयोजित की। सम्मेलन की नवनियुक्त प्रवक्ता सुश्री फ़ू ईन ने आसन्न 12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पहले सम्मेलन की कार्यसूची और जन प्रतिनिधि कार्य के बारे में जानकारी दी और देश-विदेश के संवाददातों के पूछे सवालों के जवाब दिए, जो राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के सदस्यों के अनुपात, देश की विदेश नीतियों, भ्रष्टाचार-विरोध, स्थानीय सरकारों पर कर्ज के प्रबंधन और निगरानी आदि मुद्दों से जुड़े हैं।
चीन की 12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का पहला सम्मेलन 5 मार्च को शुरू होगा। इसमें करीब 3000 प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन के तैयारी-काम पूरे किए जा चुके हैं।