Web  hindi.cri.cn
12वीं एनपीसी के पहले सम्मेलन की तैयारी मीटिंग हुई
2013-03-04 14:58:38

चीन की 12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पहले सम्मेलन की तैयारी मीटिंग 4 मार्च की सुबह पेइचिंग के वृहद जन सभागाह में आयोजित हुई। इसमें मतदान के जरिए होने वाले राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि-सम्मेलन के राष्ट्राध्यक्ष-मंडल और महासचिव चुने गए हैं और इस सम्मेलन की कार्यसूची पारित की गई है।

11वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के अध्यक्ष ऊ बांग-क्वो ने मीटिंग की अध्यक्षता की। उन्होंने घोषणा की कि 12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पहले सम्मेलन का आयोजन 5 मार्च को शुरू होगा और उस के सभी तैयारी-काम पूरे हो चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार आसन्न राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि-सम्मेलन में 2987 प्रतिनिधि भाग लेंगे। 3 मार्च तक उन में से 2975 प्रतिनिधियों का सम्मेलन के सचिवालय में पंजीकरण हो चुका है।

 

  

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040