चीन की 12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पहले सम्मेलन की प्रवक्ता सुश्री फ़ू ईन ने 4 मार्च को जानकारी दी कि यह सम्मेलन 5 मार्च की सुबह से शुरू होगा और 17 मार्च की सुबह तक चलकर संपन्न होगा।
फ़ू ईन ने कहा कि इस सम्मेलन में राष्ट्रीय नेतृत्व-परिवर्तन मुख्य मुद्दा है। इस सम्मेलन का सफल आयोजन देश के लिए अत्यंत महत्वपू्र्ण है।
यह सम्मेलन 4 खंडों में बांटा जाएगा। पहले खंड में सरकार की कार्य-रिपोर्ट,योजनाओं की जांच एवं पुष्टि संबंधी रिपोर्ट और बजट की जांच एवं पुष्टि-रिपोर्ट सुनायी जाएंगी और उनपर विचार-विमर्श किया जाएगा, राष्ट्रीय जन प्रतिनिधित सभा की वित्तीय कमेटी के सदस्यों की नामसूची पर मतदान किया जाएगा। दूसरे खंड में राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी की कार्य-रिपोर्ट, सर्वोच्च जन न्यायालय की कार्य-रिपोर्ट, सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेटोरेट की कार्य-रिपोर्ट सुनायी जाएंगी और राज्य परिषद के अधीन संस्थाओं के सुधार एवं कर्तव्यों में बदलाव संबंधी प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया जाएगा। तीसरे खंड में 12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और सदस्य, राष्ट्राध्यक्ष एवं उप राष्ट्राध्यक्ष चुने जाएंगे, राज्य परिषद के प्रधान मंत्री, उपप्रधान मंत्री, स्टेट कांसिलर, विभिन्न मंत्रालयों के प्रभारी, विभिन्न कमेटियों के अध्यक्ष, चीनी जन बैंक के महानिदेशक, महा लेखा परीक्षक,राज्य परिषद के महासचिव, केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सर्वोच्च जन न्यायालय के प्रमुख न्यायाधीश, सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेटरेट के अटॉर्नी जनरल तय किए जाएंगे। चौथे खंड में इस सम्मेलन में प्रस्तुत सभी प्रस्तावों के मसौदों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, एनपीसी की अन्य 8 विशेष समितियों के सदस्यों की नामसूची पर मतदान किया जाएगा और सम्मेलन का समापन-समारोह आयोजित किया जाएगा।
सुश्री फ़ू ईन ने यह भी कहा कि 17 मार्च की सुबह सम्मेलन के समाप्त होने के तुरंत बाद नए प्रधान मंत्री देश-विदेश के संवादाताओं से मिलेंगे और उन के सवालों के जवाब देंगे। संवाददाता-सम्मेलन में नए उपप्रधान मंत्री भी उपस्थित होंगे।