चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 12वीं राष्ट्रीय समिति के पहले पूर्णाधिवेशन ने 2 मार्च को पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में न्यूज़ ब्रीफिंग बुलाई। प्रेस प्रवक्ता ल्वू शिनह्वा ने देशी और विदेशी संवाददाताओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण, राजनीतिक प्रशासन, जन जीवन और विदेश नीति संबंधी प्रश्नों का उत्तर दिया।
पर्यावरण संरक्षण के बारे में उन्होंने कहा कि चीन में ऊर्जा की खपत, ऊर्जा का ढांचा, पर्यावरण संरक्षण विचारधारा, संबंधित निगरानी और प्रबंधन आदि क्षेत्रों में कुछ मुद्दे मौजूद हैं। उन्होंने आशा जताई कि संबंधित सरकारी विभाग कार्य क्षमता बढ़ाएंगे।
हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक ल्यांग चङयिंग की कार्य क्षमता का उच्च मूल्यांकन करते हुए ल्वु शिनह्वा ने कहा कि केंद्र सरकार उनके कानून के अनुसार प्रशासन का समर्थन करती है और उन्हें विश्वास है कि ल्यांग चङयिंग के नेतृत्व में हांगकांग ज्यादा से ज्यादा बेहतर होगा।
त्याओयु द्वीप मुद्दे की चर्चा में ल्वु शिनह्वा ने कहा कि अगर जापान त्याओयू द्वीप पर चीन के युद्धपोतों और सैन्य विमानों की सामान्य गश्त में बाधा डालेगा तो इसका उत्तरदायित्व भी जापान को ही जाता है।
सूत्रों के अनुसार चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 12वीं राष्ट्रीय समिति का पहला पूर्णाधिवेशन 3 मार्च दोपहर 3 बजे जन बृहद भवन में उद्घाटित होगा, नौ दिवसीय पूर्णाधिवेशन 12 मार्च तक चलेगा। पूर्णाधिवेशन में सीपीपीसीसी के अध्यक्ष चा छिंगलिन द्वारा प्रस्तुत सीपीपीसीसी की कार्य रिपोर्ट और उपाध्यक्ष वान कांग द्वारा प्रस्तुत सीपीपीसीसी सदस्यों के मसौदों संबंधी कार्य रिपोर्ट सुनाई जाएगी। इसके बाद पूर्णाधिवेशन में उपस्थित विभिन्न सदस्य रिपोर्टों की समीक्षा करेंगे और 12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पहले पूर्णाधिवेशन (एनपीसी) में पेश की जाने वाली सरकारी कार्य रिपोर्ट और सर्वोच्च अदालत की कार्य रिपोर्ट, राज्य परिषद के सुधार और सरकारी कार्यों में परिवर्तन शीर्षक प्रस्ताव सुनकर उसपर विचार विमर्श भी करेंगे। इसके अलावा वे सीपीपीसीसी के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और स्थाई समिति के सदस्यों को चुनेंगे।
(श्याओ थांग)