चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन(सीपीपीसीसी) की 12वीं राष्ट्रीय कमेटी के पहले अधिवेशन ने 2 मार्च की शाम को जन बृहद भवन में न्यूज प्रिफिंग आयोजित की। प्रेस प्रवक्ता ल्वु शिनह्वा ने कहा कि सीपीपीसीसी का प्रथम अधिवेशन 3 तारीख के दोपहर बाद तीन बजे जन बृहद भवन में उद्धाटित होगा और 12 मार्च को समाप्त होगा।
ल्वु ने परिचय देते हुए कहा कि सम्मेलन के प्रमुख मुद्दे सीपीपीसीसी के अध्यक्ष चा छिंगलिन द्वारा प्रस्तुत सीपीपीसीसी की कार्य रिपोर्ट और उपाध्यक्ष वान कांग द्वारा प्रस्तुत सीपीपीसीसी सदस्यों के मसौदों संबंधी कार्य रिपोर्ट को सुनना है। इसके बाद अधिवेशन में उपस्थित विभिन्न सदस्य रिपोर्टों की समीक्षा करेंगे और 12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पहले पूर्णाधिवेशन (एनपीसी) में पेश की जाने वाली सरकारी कार्य रिपोर्ट और सर्वोच्च अदालत की कार्य रिपोर्ट, राज्य परिषद के सुधार और सरकारी कार्यों में परिवर्तन शीर्षक प्रस्ताव आदि सुनकर पर विचार विमर्श भी करेंगे। इसके अलावा वे सीपीपीसीसी के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और स्थाई समिति के सदस्यों को चुनेंगे।
ल्वु शिनह्वा ने कहा कि सम्मेलन के प्रबंधन के अनुसार चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्र के नेतागण उद्धाटन व समापन समारोह में भाग लेंगे।
(रूपा)