2 मार्च को दोपहर बाद 12वीं सीपीपीसीसी के प्रथम पूर्णाधिवेशन का पत्रकार सम्मेलन आयोजित होगा। सम्मेलन के प्रवक्ता ल्वू शिनह्वा देश विदेश के पत्रकारों को वर्तमान पूर्णाधिवेशन के बारे में उनके सवालों के जवाब देंगे।
चीनी जन राजनीतिक सलारकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय समिति का 58वां अध्यक्ष सम्मेलन पहली मार्च को पेइचिंग में आयोजित हुआ था, जिसमें ल्वू शिनह्वा को 12वीं सीपीपीसीसी के प्रथम सम्मेलन के प्रवक्ता चुने गए थे। ल्वू शिनह्वा भूतपूर्व चीनी उप-विदेशमंत्री और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र स्थित चीनी विदेश मंत्रालय के विशेष दूत थे।
(श्याओ यांग)