12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा(एनपीसी) और 12वें चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन(सीपीपीसीसी) के प्रथम पूर्णाधिवेशन अलग अलग तौर पर 5 मार्च व 3 मार्च को पेइचिंग में उद्घाटित होंगे। पहली मार्च के 12 बजे तक एनपीसी और सीपीपीसीसी के रिपोर्टाज करने का आवेदन देने वाले पत्रकारों की संख्या 3000 से ज़्यादा जा पहुंची है, जिनमें विभिन्न देशों के करीब 1000 पत्रकारों के अलावा हांगकांग और मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों तथा थाईवान क्षेत्र के 400 पत्रकार भी शामिल हैं।
परिचय के अनुसार इस वर्ष सामाजिक गारंटी, चिकित्सा और शैक्षिक प्रणाली में सुधार और मकानों के लगातार बढ़ रहे दाम पर नियंत्रण जैसे चीनी जन जीवन से संबंधित विषयों पर विदेशी पत्रकारों का ज़्यादा ध्यान खींचा गया है।
(श्याओ यांग)