अफ़गान राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने 28 फ़रवरी को अफ़गानिस्तान स्थित विदेशी सेनाओं से तीन महीनों के भीतर अफगान सरकार को अपने स्थानीय सशस्त्र व्यक्तियों को सौंप देने का आग्रह किया, ताकि अफ़गानिस्तान उन सशस्त्र व्यक्तियों को अपनी सेना में शामिल कर सके।
अफ़गान मंत्रिमंडल सम्मेलन में उसी दिन जारी एक वक्तव्य के मुताबिक विदेशी सेना द्वारा सौंपे गये सशस्त्र व्यक्ति अफगान सुरक्षा बल से भिन्न हैं। राष्ट्रपति करज़ई ने विदेशी सेनाओं से तीन महीनों के भीतर अफ़गान सरकार को अपने सभी सशस्त्र व्यक्तियों को सौंप देने का आग्रह किया।
करज़ई ने 24 फ़रवरी को मध्य अफगानिस्तान के वरदक प्रांत में स्थित अमरीकी विशेष बल को निष्कासित करने की आज्ञा दी क्योंकि इस बल के कुछ सशस्त्र व्यक्तियों ने स्थानीय नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार कर उनकी हत्या कर दी। जिससे स्थानीय सुरक्षा स्थिति को नुकसान पहुंचा है।
चंद्रिमा