हाल ही में चीन के कांसू प्रांत की पुलिस ने सफलतापूर्वक दलाई लामा समूह द्वारा संगठित, योजनाबद्ध तरीके से उत्तेजित किए गए आत्मदाह के मामलों को सुलझा लिया है। साथ ही पाँच मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया गया।
पुलिस के मुताबिक, वर्ष 2012 के जुलाई में संदिग्ध गा रुंग दा चिन ने दलाई समूह "तिब्बती युवा" संगठन के सदस्य कांगछेन व गंगा, वी.ओ.ए.के अंडो तिब्बती प्रसारण के उदघोषक व संवाददाता ह्वारदन आदि लोगों की आज्ञा पाकर कांसू प्रांत के गांनान क्षेत्र के माछु व शाह आदि क्षेत्रों में घुस आने के बाद आत्मदाह जैसी गतिविधियों का आयोजन किया। पिछले साल जुलाई से गा रुंग दा चिन ने स्थानीय तीन भिक्षुओं के साथ मिलकर आत्मदाह की योजना बनायी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई।
अंजली





