अफ़गानिस्तान स्थित नाटो अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा बल ने वर्ष 2012 में सरकार विरोधी आतंकियों के हमलों की संख्या के अनुमान लगाने में गलती होने की बात मानी है। उसका कहना है कि पिछले वर्ष हमले 2011 से कम नहीं थे।
नाटो के प्रवक्ता गुंटर कात्ज़ ने 27 फरवरी को मीडिया से कहा कि नाटो ने पिछले वर्ष अफगानिस्तान में हुए आतंकी हमलों की गितनी में गलती की है। इसलिये यह आंकड़ा 7 प्रतिशत कम हुआ है। इसे ठीक करने के बाद वर्ष 2012 में हमलों की संख्या वर्ष 2011 के बराबर है।
गौरतरब है कि हमलों की संख्या अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति का मूल्यांकन करने की एक महत्वपूर्ण आंकड़ा है। नाटो ने पिछले हफ्ते में आंकड़ा जारी करके कहा कि पिछले वर्ष अफगान सरकार विरोधी आतंकी हमले वर्ष 2011 से 7 प्रतिशत तक कम हुए।
चंद्रिमा