पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सियालदा इलाके एक बाजार में 27 फ़रवरी की सुबह भीषण आग लग गई। भारतीय मीडिया के मुताबिक इस अग्निकांड में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं, और 50 लोग घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। अगले तीन दिनों में जांच रिपोर्ट जारी की जाएगी।
बताया जाता है कि आग कोलकाता के सियालदा क्षेत्र के सूर्यसेन बाजार में लगी। स्थानीय नागरिकों ने सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर आग और धुंआ देखा। बाद में उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर 26 दमकल वाहनों के साथ तीन घंटे से अधिक समय में आग बुझाई। कई घायलों को आसपास के अस्पतालों में भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार आग का कारण व नुकसान की जांच की जा रही है। अनुमान है कि तीन दिन बाद इसकी रिपोर्ट जारी होगी। पुलिस ने यह भी कहा कि आग लगने वाली जगह में एक अवैध रूप से निर्मित गोदाम भी है, इसके अंदर आग से बचाव के लिए कोई भी उपकरण नहीं हैं। पुलिस इस गोदाम के मालिक की तलाश कर रही है।
चंद्रिमा