पाक राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी 27 फरवरी को ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचे। दोनों पक्ष पाकिस्तान व ईरान के बीच प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के निर्माण के बारे में विचार-विमर्श करेंगे।
पाक नेता ने पहले कहा कि वे प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के निर्माण में बड़ी शक्ति लगाएगी,क्योंकि यह पाकिस्तान के लिये बहुत महत्वपूर्ण है।
साथ ही ईरान मीडिया के मुताबिक,प्राकृतिक गैस के निर्माण के लिये ईरान पाकिस्तान को 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर का ऋण प्रदान करने के लिये तैयार है।
बताया जाता है कि अमेरिका ने इसका विरोध किया है। क्योंकि अब तक ईरान के परमाणु मुद्दे का समाधान नहीं हुआ है। अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों ने ईरान के खिलाफ कड़े आर्थिक प्रतिबंध लागू करते हुए दूसरे देशों को ईरान के साथ व्यापार आदान-प्रदान करने का विरोध किया है।
अंजली