चीन पिछले 20 सालों में कताई उद्योग के क्षेत्र में प्रमुख देश रहा है। लेकिन आजकल चीन में व्यापार का केन्द्र ज्यादातर अन्य क्षेत्रों में लगा हुआ है। इसके चलते ऑर्डर भारत आदि देशों में जा रहे हैं, जिससे भारत और बांग्लादेश में कताई उद्योग को लाभ मिला है। एक भारतीय अखबार ने 26 फरवरी को यह रिपोर्ट जारी की।
भारतीय परिधान उद्योग महासंघ के महासचिव डी के नायर ने कहा कि चीन में व्यापार का ध्यान कताई से अन्य क्षेत्रों में परिवर्तित हो रहा है। भविष्य के 15 सालों में चीन शायद कताई उद्योग में आएगा। वर्तमान में ज्यादा ऑर्डर भारत जा रहे हैं। रिपोर्ट में मुंबई के एक कताई उद्यम के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि भारतीय कताई उपक्रमों को इस मौके का फायदा उठाकर देश के कताई उद्योग का विकास करना चाहिए।
(ललिता)