भारत ने 25 फरवरी को पीएसएलवी-सी 20 रॉकेट वाहक से सात उपग्रहों का प्रक्षेपण किया। यह सितंबर 2009 के बाद दूसरा मौका है, जब भारत ने एक रॉकेट से सात उपग्रह छोड़े हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) ने इसकी घोषणा की।
समाचार चैनल एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक 25 फरवरी की शाम छह बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी 20 रॉकेट वाहक से भारत द्वारा निर्मित समुद्री निगरानी उपग्रह और छः विदेशी सूक्ष्म उपग्रह छोड़े गए।
यह इक्कीसवां मौका है जब पीएसएलवी-सी 20 रॉकेट वाहक से उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया। अब तक 35 विदेशी उपग्रह इस रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजे जा चुके हैं।
गौरतलब है कि भारत में अंतरिक्ष सर्वेक्षण 1975 से शुरू हुआ। अप्रैल 2008 में भारत ने पहली बार एक रॉकेट से दस उपग्रहों का प्रक्षेपण किया, दुनिया के गिने-चुने देश ही ऐसा कर सके हैं।
(ललिता)