हाल ही में पहली बांग्लादेश-चीन-भारत-बर्मा कारों की दौड़ भारत के शहर कोलकाता से शुरू हुई।
इस समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चारों देशों से आए प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रेशम की सड़क के दोबारा शुरु होने के कारण बांग्लादेश, चीन, भारत और बर्मा के बीच व्यापार और वाणिज्य के अवसरों को काफी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ-साथ उत्तर पूर्वी भारत समेत अविकसित क्षेत्रों का आर्थिक विकास भी मजबूत होगा। आशा है कि रेशम की सड़क के पुनरारंभ के लिये संबंधित पक्ष प्रयास करेंगे।
गौरतलब है कि पहली बांग्लादेश-चीन-भारत-बर्मा कारों की दौड़ चीन की युन्नान प्रांत सरकार, भारतीय औद्योगिक संगठन, बांग्लादेश और बर्मा के विदेश मंत्रालयों के तत्वावधान में आयोजित की गयी है। चारों देशों की 20 कारों और 80 प्रतिभागियों ने इस दौड़ में भाग लिया। वे कोलकाता से बांग्लादेश, उत्तर पूर्वी भारत और बर्मा पार करने के बाद लुईली पोर्ट से चीन पहुंचेंगे। अनुमान के अनुसार वे 5 मार्च को चीन के शहर खुनमिंग पहुंचेंगे।
(हैया)