नेपाल में वर्ष 2008 से लेकर अब तक 38 बार बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं, जिसकी वजह से 70 हजार मुर्गियों को मारना पड़ा है। नेपाली कृषि विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय पशु चिकित्सा ब्यूरो के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पशु चिकित्सा ब्यूरो के प्रधान नारायण घिमरे ने कहा कि बर्ड फ्लू के लगातार मामले सामने से लिवरस्टॉक ब्रीडिंग गंभीरता से प्रभावित हुई। बड़े पैमाने पर मुर्गियों व उनके अंडों को नष्ट किया गया। और लोगों के बीच दहशत भी फैली। अब तक बड़ी संख्या में लोगों ने पॉल्ट्री उद्योग छोड़ दिया है।
इसके अलावा ज़िंदा चिकन मारे जाने से बाजार में चिकन की आपूर्ति में कमी हो गई है। और चिकन के मांस की थोक और खुदरा कीमत आसमान छू रही है।
राष्ट्रीय पशु चिकित्सा ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक बर्ड फ्लू अब पूरे नेपाल में फैला हुआ है।
(नीलम)