Web  hindi.cri.cn
चीन में लालटेन उत्सव की खुशियां
2013-02-24 16:12:21

चीन में सब से बड़े परंपरागत पर्व---वसंतोत्सव के अतिम दिन लालटेन उत्सव मनाया जाता है। 23 फरवरी को लालटेन उत्सव की पूर्वसंध्या पर राष्ट्रीय राजधानी पेइचिंग में एक भव्य मिलन-समारोह आयोजित हुआ, जिसमें शी चिनफिंग, ली ख-छ्यांग,चांग त-च्यांग और य्वी जंग-शंग आदि राजनेताओं, जाने-माने बुद्धिजीवियों,आदर्श श्रमिकों,कर्मचारियों एवं प्रवासी श्रमिकों ने भाग लिया।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य ल्यू युन-शान ने मिलन-समारोह में भाषण देते हुए कहा कि पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रस ने भावी एक अवधि के लिए चीन के सुधार एवं खुलेपन और सामाजिक आधुनिकीकरण की शानदार रूपरेखा तैयार की है। बहुमुखी तौर पर खुशहाल समाज बनाकर चीनी राष्ट्र के पुनरुद्धान के स्वप्न को मूर्त रूप देना समूची चीनी जनता की समान अभिलाषा है। इस महान कार्य और लक्ष्य को पूरा करने के लिए यह जरूरी है कि व्यापक तकनीकी कर्मचारी नये सृजन एवं विकास के लिए बड़ी शक्ति प्रदान करे, शिक्षक भारी मिशन निभाने के काबिल बड़ी संख्या में सुयोग्य व्यक्तियों को प्रशिक्षित करे, प्रेस, साहित्य-कला एवं प्रकाशन से जुड़े कार्यकर्ता सांस्कृतिक समृद्धि एवं प्रगति के लिए अथक प्रयास करे और हजारों-लाखों आम श्रमिक साथ मिलकर कोशिश करे।

ल्यू युन-शान ने आशा प्रकट की कि देश में सभी लोग पार्टी के महासचिव शी चिनफिंग की अगुवाई में चीनी विशेषता वाले समाजवाद के निर्माण में नई प्रगति के लिए और बड़ा योगदान करेंगे।

  

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040