पाक मीडिया के मुताबिक, 22 फरवरी को पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर में बस के नदी में गिर जाने से 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हुए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह बस पेशावर के बादशी क्षेत्र में एक संकरी सड़क पर दूसरे गाड़ी से ओवरटेक करते समय पास बहती नदी में गिर गई। बस में सवार एक यात्री ने बताया कि इस बस में कम से कम 45 लोग सवार थे, वे पेशावर के बाहरी इलाके में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने के बाद घर वापस लौट रहे थे।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने व बचाव कर्मियों ने तुरंत वहां पहुंचकर बचाव कार्य शुरु किया और सभी घायलों को पेशावर के अस्पताल में भर्ती करवाया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अब बचाव दल लापता लोगों की खोज कर रहा है, वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
अंजली