दक्षिण भारत के हैदराबाद शहर में सिलसिलेवार बम हमले हुए। लेकिन इससे 2 मार्च को यहां आयोजित होने वाले क्रिकेट मैच प्रभावित नहीं होंगे।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरे दौर का मैच निश्चित समय पर होगा। पहले दौर का मैच 22 फरवरी को समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया टीम के कैप्टन ने भारत का सक्रिय मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि भारत ने खेल के लिए अच्छी व्यवस्था की है, हैदराबाद मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के साथ सक्रिय समन्वय करेगी।
गौरतलब है कि 21 फरवरी की रात को हैदराबाद में सिलसिलेवार बम हमले हुए, जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हुई और 50 से अधिक घायल हुए।
(दिनेश)