22वां शीतकालीन ओलंपिक अगले वर्ष में रूस के ब्लैक सी के समुद्रतटीय शहर सोची में आयोजित होगा। गत् 7 फ़रवरी शीतकालीन ओलंपिक के उदघाटन समारोह की उलटी गिनती शुरू हुई। इस तरह अब शीतकालीन ओलंपिक में एक साल से कम का समय बाकी है। क्या सोची ने अच्छी तरह से तैयारी की है?अब हमारे संवाददाता के साथ वहां जाकर देखते हैं।
उलटी गिनती की घड़ी बजने के साथ ही वर्ष 2014 सोची शीतकालीन ओलंपिक के उदघाटन समारोह से केवल एक साल बाकी है। 7 फ़रवरी की रात आठ बजे शीतकालीन ओलंपिक के आइस हॉकी मैचों का आयोजन करने वाले सोची महान बर्फ़ भवन नामक आइस हॉकी व्यायामशाला में रंगारंग रोशनी के वातावरण में एक शानदार बर्फ़ीला प्रोग्राम हुआ। इसके साथ ही सोची शीतकालीन ओलंपिक की उलटी गिनती एक साल की वर्षगांठ मनाने की गतिविधि उदघाटित हुई।
सोची रूस के यूरोपीय भाग के दक्षिण में स्थित एक आरामदेह शहर है। वहां की जनसंख्या महज 4 लाख 30 हजार है। बेशक सोची में शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन के लिये रूस की केंद्र सरकार के समर्थन की ज़रूरत है। इस बार के समारोह में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भी वहां जाकर भाषण दिया।
उन्होंने कहा कि गौरतलब है कि फरवरी 2007 में सोची ने औपचारिक रूप से शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन का आवेदन पत्र सौंपा। ठीक उसी समय से अपने वादे का पालन कर रहे हैं। खिलाड़ियों, प्रतियोगिता के प्रबंधकों, खेल प्रेमियों समेत हम सभी लोग शीतकालीन ओलंपिक के उदघाटन के लिये बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह उत्सुकता आगामी 12 महीनों और बढ़ेगी। मैंने फिर एक बार सभी लोगों को 22वें शीतकालीन ओलंपिक में शामिल होने के लिये रूस में आने का निमंत्रण दिया।
सोची शीतकालीन ओलंपिक के सफल आयोजन के लिये रूस ने 10 खरब रूबल, यानि 2 खरब युआन खर्च किए हैं। उनमें सीधे से प्रतियोगिता के संचालन में इस्तेमाल होने वाली पूंजी 2 खरब रूबल पहुंच गयी, जो कि लगभग 50 अरब युआन है।
संवाददाता ने सोची में यह देखा कि 75 हजार दर्शक क्षमता वाले शीतकालीन ओलंपिक पार्क का निर्माण ज़ोरों से चल रहा है, यहां शीतकालीन ओलंपिक की सभी बर्फ़ीली इवेंटों की व्यायामशालाएं होंगे। अब अधिकतर व्यायामशालाओं का निर्माण समाप्त हो चुका है। और उदघाटन व समापन समारोह वाली मुख्य व्यायामशाला, खेल गांव, न्यूज़ केंद्र और आसपास के संबंधित इमारतों का निर्माण भी अंतिम दौर में है। शीतकालीन ओलंपिक का तैयारी कार्य संभालने वाले रूसी उप प्रधानमंत्री दिमित्री कोज़ाक ने कहा वर्तमान में 80 प्रतिशत निर्माणधीन परियोजनाओं का काम या तो पूरा हो चुका है, या अंतिम दौर में है। हम पूरी कोशिश करके सोची आने वाले खिलाड़ियों और दर्शकों को सभी सुविधाएं मुहैया कराएंगे।
अंतिम साल की तैयारी की चर्चा में कोज़ाक ने कहा कि ओलंपिक के वालंटियरों का प्रशिक्षण सबसे महत्वपूर्ण कार्य बनेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारा सबसे महत्वपूर्ण काम यह है कि शीतकालीन ओलंपिक के दौरान खिलाड़ियों व दर्शकों की मदद करने वाले वालंटियरों को अंतिम प्रशिक्षण व अभ्यास की ज़रूरत है। हर व्यक्ति को अलग-अलग स्थिति में अपना कर्तव्य व काम अच्छी तरह से समझना चाहिये।
हालांकि प्रबंधकों की नजर में इस बात की गारंटी नहीं है कि सोची शीतकालीन ओलंपिक में कोई समस्या नहीं होगी। वास्तव में पिछड़ा बुनियादी सुविधाओं का निर्माण, खासतौर पर वाहनों की भीड़ शीतकालीन ओलंपिक में एक बड़ी समस्या बनेगी। इस बार के शीतकालीन ओलंपिक में सभी आइस इवेंटों की व्यायामशालाएं सोची के मुख्य कस्बे से 40 किमी दूर के आदलेर क्षेत्र में केंद्रित हैं। लेकिन बर्फ़ीली इवेंटों की व्यायामशालाएं मुख्य कस्बे से लगभग 80 किमी दूर के करासनाया पोल्याना पहाड़ी क्षेत्र में स्थित हैं। हमारे संवाददाता ने सोची के मुख्य कस्बे से वाहन चलाकर आदलेर क्षेत्र में जाने की कोशिश की, वहां पहुंचने में लगभग दो घंटे लगते हैं। इसकी चर्चा में कोज़ाक ने हमारे संवाददाता से बताया कि आयोजन कमेटी ने इस वर्ष यातायात व्यवस्था को बेहतर करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, वर्तमान में वाहनों की भारी भीड़ एक प्रमुख समस्या है, क्योंकि कई परियोजनाएं समाप्त नहीं हुई हैं, इसलिये मार्ग में तमाम बड़े ट्रक आने-जाने में व्यस्त हैं। जब यातायात की सभी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण समाप्त होने पर, यानि शीतकालीन ओलंपिक शुरू होने से पहले तो मुझे विश्वास है कि यह समस्या दूर हो जाएगी। खासतौर पर इस वर्ष के जून में दो मुख्य मार्गों, जिनका निर्माण 2008 से शुरू हुआ है, का इस्तेमाल शुरू होने के बाद यातायात की स्थिति ज़रूर बदलेगी।
वर्तमान में सभी तैयारी कार्यों के निरीक्षण के लिए सोची का दौरा कर रहे अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष जैक्स रोग्गे ने संतोष प्रकट किया। उन्होंने कहा, छह वर्ष पहले सोची ने शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन करने का अधिकार हासिल किया। इसके बाद इस शहर ने रूसी जनता व विभिन्न स्तरीय सरकारों के समर्थन में लंबा सफर तय किया है। बेशक सोची जल्द ही सभी तैयारी अच्छी तरह से करेगा। यहां आने वाले लोग विश्व स्तरीय व्यायामशाला, आधुनिक बुनियादी सुविधाएं, बर्फ़ीले पहाड़ों के सुन्दर दृश्य और मेहमाननवाज़ी देख सकेंगे।
दक्षिण-पूर्वी सोची ब्लैक सी से नज़दीक है, और इसके उत्तर-पश्चिम में कोकेशस पहाड़ है। यहां की सर्दी में लोग ब्लैक सी के तट पर धूप की रोशनी का मज़ा लेते है, और बर्फ़ीले कोकेशस पहाड़ पर भी खेल सकते हैं। इस वजह से इस बार के शीतकालीन ओलंपिक का नारा है बर्फ़ व आग का आवेश आपके हाथों में है। अब सोची की जनता अंतिम कोशिश कर रही हैं। और क्या सभी दर्शकों ने भी इस खेल समारोह का मज़ा लेने की तैयारी की है?
चंद्रिमा