श्रीलंका में सशस्त्र संगठन लिट्टे और सरकार के बीच युद्ध वर्ष 2009 में समाप्त हुआ। लेकिन इसकी यादें अब भी ताजा हैं। ब्रिटिश अखबार डेली मेल पर 19 फरवरी को छपी फोटो में लिट्टे प्रमुख वी. प्रभाकरण के 12 वर्षीय बेटे को सरकारी सेना द्वारा मारे जाने की तस्वीरें हैं।
ये तस्वीरें मई 2009 में सरकारी सेना और लिट्टे के बीच गृह युद्ध समाप्त होने के समय की हैं। पहली फोटो में 12 वर्षीय प्रभारकरण सरकारी सेना के की निगरानी में बैंच पर बैठे हुए खाना खा रहा है। जबकि अंतिम फोटो में उसका शव दिखाया गया है, और उसकी छाती पर पांच गोलियों के निशान हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक उसकी मौत नजदीक से गोलियां चलाए जाने से हुई थी।
(ललिता)