पाकिस्तान ने ब्रिटेन से अफगानिस्तान में भारत का बढ़ता हस्तक्षेप रोकने की मांग की है। भारतीय मीडिया ने इस बारे में रिपोर्ट जारी की है।
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ब्रिटेन ने पिछले सप्ताह त्रिपक्षीय वार्ता की। वार्ता में पाकिस्तान ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से अफगानिस्तान में भारत की कार्रवाइयों पर पाबंदी लगाने की मांग की। साथ ही पाक नेताओं ने ब्रिटेन से सैन्य हार्डवेयर संबंधी मदद भी मांगी।
हालांकि ब्रिटेन ने इसका जवाब नहीं दिया है। बताया जाता है कि अपनी भारत यात्रा के दौरान कैमरन मनमोहन सिंह के साथ तालिबान के साथ सुलह आदि मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक भारत 21 फरवरी को अफगान मामले पर त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित करेगा। इसमें भारत, अफगानिस्तान और अमेरिका के अधिकारी अफगानिस्तान में सहयोग करने पर वार्ता करेंगे।
(दिनेश)