ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने 18 फरवरी को एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ मुंबई पहुंचकर भारत की तीन दिवसीय यात्रा शुरू की। उनकी वर्तमान यात्रा का उद्देश्य भारत के साथ आर्थिक और व्यापारिक सहयोग मजबूत करने के साथ साथ ब्रिटेन के हथियारों और उपकरणों की ब्रिक्री बढ़ाना है।
समाचार पत्र हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कैमरन ने 18 फरवरी को कहा कि भारत को विदेशी निवेशकों को बीमा, बैंकिंग और खुदरा आदि बाजार खोलने के साथ ही पूंजी की प्रक्रिया को आसान बनाना चाहिए, ताकि विदेशी उपक्रमों को व्यापार करने में सुविधा हो।
रिपोर्ट के मुताबिक कैमरन के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में सौ कंपनियों, सांस्कृतिक और शैक्षिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं। इसके अलावा, चार मंत्री और कानून निर्माण समिति के नौ सदस्य भी उनके साथ भारत पहुंचे हैं।
बताया जाता है कि भारत कैमरन की तीन दिवसीय दक्षिण एशिया यात्रा का पहला पड़ाव है। वर्ष 2010 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी दूसरी भारत यात्रा है।
कैमरन 19 फरवरी को भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ भारत में ब्रिटिश उद्यमों के सामने मौजूद समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
(ललिता)