आतंकियों ने उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के पेशावर क्षेत्र में स्थित एक सरकारी संस्था को निशाना बनाकर हमला किया ,जिसमें कम से कम 7 लोग गोलाबारी में मारे गए, जबकि 7 घायल हुए।
पाकिस्तानी मीडिया द्वारा 18 फरवरी को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कई अपराधियों को इस सरकारी संस्था में स्थानांतरित कर दिया गया है और अज्ञात आतंकियों ने इन लोगों को बचाने की कोशिश करने के लिये सरकार के खिलाफ हमला किया। बताया जाता है कि 5 सुरक्षा दल के कर्मी व दो आतंकि इस हमले में मारे गए।
घटना के बाद पाकिस्तानी सेना ने तुरंत अपनी सैनिकों को वहां भेजा।
अब तक किसी संगठन ने इस हमले की ज़म्मेदारी नहीं ली है।
अंजली