Web  hindi.cri.cn
वसंतोत्सव में ड्यूटी पर कायम लोग
2013-02-13 17:26:47

13 फरवरी को चीन में वसंतोत्सव यानी नववर्ष का चौथा दिन है। जहां एक तरफ अधिकांश लोग अपने घरवालों के साथ पर्व की खुशियां मना रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ कई सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर कायम हैं,क्योंकि उन के कामकाज लोगों की सेवा से जुड़े है।

हर साल वसंतोत्सव के दौरान चीन में यात्रा का सब से व्यस्त दौर माना जाता है और वह ज्वलंद मुद्दा भी बन गया है। अनुमान के अनुसार वर्तमान वसंतोत्सव में 3 अरब 40 करोड़ से अधिक लोग यात्रा करेंगे और उनमें से 23 करोड़ लोग रेल-सेवा लेंगे, जो एक रिकार्ड है। इतने रेल-यात्री होने के कारण रेल-टिकट की आपूर्ति एक समस्या बन गई है। इससे अनेक यात्रियों ने असंतुष्ट होकर शिकायत की हैं। बावजूद इस के रेल-कर्मचारियों ने करोड़ों यात्रियों को घर वापस लौटने की गारंटी दी है।

राष्ट्रीय राजधानी पेइचिंग के पश्चिमी रेलवे स्टेशन में काम करने वाली वांग लिंग-ना नामक एक कर्मचारी हर रोज़ सुबह 8 बजे ड्यूटी पर आती हैं और अपने अन्य दसेक सहयोगियों के साथ मिलकर बुजुर्गों,बच्चों और दूसरे कमजोर यात्रियों की सेवा में लगती हैं, जैसे उनके लिए लगेज लेती हैं और उन्हें रेलगाड़ियों पर ले जाती हैं। वांग लिंग-ना ने कहाः

`हम ने वसंतोत्सव के आने से पहले यात्रा के व्यस्त दौर के शुरू होते ही तीन शिफ्ट की ड्यूटी की व्यवस्था लागू की है। इस तरह हम वसंतोत्सव के अवकाश के सभी दिन ड्यूटी निभाते हुए बिता रहे हैं। यात्रियों में बुजुर्गों,बच्चों, रोगियों, विकलांगों और गर्भवतियों का विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए। हमारा काम उन्हीं लोगों को तरह-तरह की सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करना है। हमारे रेलव स्टेशन पर रोजाना सौ से अधिक रेल गाड़ियां आती-जाती हैं। एक ही गाड़ी में औसत 45 शारीरिक तौर पर कमजोर यात्री सवार हैं। `

 यात्रियों की बेहतर ढंग से सेवा करने के लिए वांग लिंग-ना हमेशा रेलगाड़ियों की समयसूची साथ लेती हैं। वो हर रोज प्रतीक्षा-हॉल से प्लेटफॉम तक 20 से अधिक चक्कर लगाती हैं। उन का घर पेइचिंग में है, लेकिन वह परिवारवालों के साथ वसंतोत्सव की खुशियां नहीं मना पाई है। हमारे संवाददाता ने उन्हें माथे से पसीना छूटते देखा, हालांकि इस समय पेइचिंग का तापमान शून्य से नीचे दर्ज है। उन्होंने कहाः

`घर में रहकर परिजनों के साथ पर्व की खुशियों का आनन्द नहीं उठा पाना जरूर अफसोस की बात है, लेकिन जब हमने इतने यात्रियों को खुशी-खुशी घर लौटते देखा, तो हमें भी खुशी हुई है। मेरी दो अभिलाषाएं हैं, एक है सभी यात्री सही सलामत घर पहुंचे और दूसरा है मेरी बेटी स्वस्थ रूप से बड़ी हो जाए।`

चीन के-3 नामक रेलगांड़ी एशिया को यूरोप से जोड़ने वाली पहली अंतर्राष्ट्रीय रेलगाड़ी है। 24 मई 1960 को अपने परिचालन की शुरूआत के बाद यह रेलगाड़ी पिछले 50 वर्षों से भी अधिक समय में अपने काम को कभी नहीं बन्द किया है। इस गाड़ी पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए वसंतोत्सव नहीं के बराबर है। रेलगाड़ी के कप्टन च्यां योंग का कहना हैः

`हमारी रेलगाड़ी एक बार लगातार 13 दिनों तक दौड़ती है। और तो और यह रेलगाड़ी जिन क्षेत्रों से गुजर कर चलती है, वहां के मौसम बेहद खराब होते हैं। वसंतोत्सव के दौरान गाड़ी में जरूरी गर्मी बनाए रखने के लिए जब कोई स्टेशन आता है, तो हमारी प्राथमिता रेलगाड़ी से उतर कर स्टेशन से कोयला लाना है। हरेक स्टेशन से हमें औसत 10 बैरलों के 400 किलो कायला गाड़ी में लाना पड़ेता है।` 

उधर चीनी नौसेना के 13वें रक्षक बेड़े के अफसरों और जवानों ने भी पिछले कई सालों में अपने मिशन के दौरान वसंतोत्सव मनाया। वर्ष 2008 के बाद चीनी नौसेना अदन की खाड़ी से आने-जाने वाले जहाजों की सुरक्षा की सेवा में लगी रही है। उस के 13वें रक्षक बेड़े के एक कमांडर ली श्याओ-यैन ने अभी कुछ समय पहले अदन की खाड़ी से संदेश भेजकर वसंतोत्सव की बधाई दी। उन के संदेश में कहा गया हैः

` मैं अपने दल के सभी अफसरों एवं जवानों की ओर से देश में तमाम जनता को नववर्ष की बधाई देता हूं और शुभकामना करता हूं कि हमारा देश समृद्ध और शक्तिशाली रहे, जनता स्वस्थ, सुरक्षित और खुशहाल रहे।`

चीनी नौसेना के इस बेड़े के कई जवानों ने हमारे रेडियो के जरिए अपने परिवारवालों और मित्रों को वसंतोत्सव की शुभकामनाएं दीं। उनमें से क-ई नाम के एक जवान ने रिकॉर्डिंग के रूप में ऐसा एक विशेष पत्र भेजा, जो उन के पैदा होने वाले बच्चे के लिए है।

`बच्चा, तेरे पिता जब विशाल समुद्र पर जल-जहाज के पास डॉलफ़िन को झुंड-झुंड में गुजरते और नन्हे डॉलफ़िन को बड़े डॉलफिन के साथ खेलते देखता हूं, तो मुझे इस दुनिया में आने वाले तू और तेरी मां की याद आती है। तू कई दिन बाद इस दुनिया में आएगा । मैं हार्दिक आशा करता हूं कि तू और तेरी मां दोनों सुरक्षित और स्वस्थ रहेंगे। वसंतोत्सव के समय मैं बहुत दूर जगह से तुझे आशीर्वाद देता हूं।`

  

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040