Web  hindi.cri.cn
अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के नये कमांडर नियुक्त
2013-02-11 17:07:42

अमेरिकी जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने 10 फरवरी को जनरल जॉन एलन के स्थान पर अफगानिस्तान में स्थित अमेरिकी सेना के कमांडर और नाटो बलों की कमान संभाल ली है।

अफगानिस्तान में स्थित अमेरिकी सेना की रिपोर्ट के अनुसार पद ग्रहण समारोह काबुल में आयोजित हुई। इस दौरान जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने कहा कि पद ग्रहण करने का मतलब है काम जारी रखना।

ऐसा कहा गया है कि जनरल जोसेफ डनफोर्ड अफगानिस्तान में अंतिम अमेरिकी कमांडर होंगे। उनका मुख्य कार्य वर्ष 2014 के अंत तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सैन्य वापसी की योजना को पूरा करने के साथ-साथ अफ़गान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों को सुरक्षा कार्य का हस्तांतरण करना है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की रणनीति के मुताबिक वर्ष 2014 के अंत तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी पूरी कर ली जाएगी। लेकिन इसके बाद भी अफगानिस्तान को अमेरिकी मदद जारी रखी जाएगी।

वर्तमान में अफगानिस्तान में स्थित नाटो सैनिकों की कुल संख्या 1 लाख है, इनमें लगभग 66 हजार अमेरिकी सैनिक हैं। अभी तक अमेरिकी सेना ने पुष्टि नहीं की है कि भविष्य में अफगानिस्तान में कितने अमेरिकी सैनिक बने रहेंगे।

(हैया)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040