पेइचिंग नगरपालिका के एक कार्यालय से यह खबर मिली है कि चीनी वसंतोत्सव की पूर्वसंध्या तक यानी 9 फरवरी तक राष्ट्रीय राजधानी पेइचिंग में आतिशबाजी की चीजों और पटाखों की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले करीब 40 प्रतिशत कमी आई। नववर्ष यानी वसंतोत्सव की पूर्वसंध्या पर जो आतिशबाजी की गई और पटाखे छोडे गए, वे पहले के मुकाबले बहुत कम है।
पेइचिंग नगरपालिका के उप महासचिव चो जंग-य्वी ने कहा कि पेइचिंग में इस वसंतोत्सव के लिए कुल 2 लाख 60 हजार से अधिक पैकेटों के पटाखे और अतिशबाजी की वस्तुएं बिकी हैं, जो पिछले साल के 4 लाख 10 हजार पैकेटों से 37 प्रतिशत कम हैं।
मालूम हो कि खराब मौसम खासकर कोहरे और धुंध भरे मौसम से निपटने के लिए पेइचिंग नगरपालिका ने आतिशबाजी और पटाखे छोड़ने का दिशा-निर्देश जारी किया और मीडिया ने भी नागरिकों से सुरक्षा एवं पर्यावरण-संरक्षण के लिए कम आतिशबाजी करने और पटाखे छोड़ने की सकारात्मक अपील की।
पेइचिंग के बहुत से नागरिकों ने स्वेच्छा से पेइचिंग नगरपालिका के दिशा-निर्देश को स्वीकार कर पटाखा नहीं छो़ड़ा या बहुत कम पटाखे छोड़े।