Web  hindi.cri.cn
चीनी नव वर्ष की पूर्वसंध्या पर शी चिनफिंग आम श्रमिकों से मिले
2013-02-09 19:14:07

चीन के सब से बड़े परंपरागत पर्व---वसंतोत्सव की पूर्वसंध्या पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव शी चिनफिंग ने पेइचिंग के मेट्रो निर्माण-स्थलों, पुलिस थानों, टेक्सी कंपनियों और यात्री परिवहन केंद्रों में जाकर वहां काम कर रहे आम श्रमिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। शी चिनफिंग ने हाल ही में `जितनी बुनियाद, उतनी परिश्रमी` जैसी बात कही। पार्टी के नए नियुक्त सर्वोच्च नेता के रूप में शी चिनफिंग ने कई दिन पहले भी देश के पश्चिमी भाग के अपेक्षाकृत पिछड़े कानसू प्रांत जाकर वहां गरीब गांववासियों से बातचीत की थी और उन्हें वसंतोत्सव मनाने के लिए जरूरी चीजें भेंट की थीं। शी शिनफिंग की इन गतिविधियों से प्रशासन चलाने की केंद्र सरकार के नए नेतृत्व की नयी कार्यशैली झलकती है। शी चिनफिंग ने कहाः

`देश का परंपरागत वसंतोत्सव आने वाला है। यहां कौन-कौन से लोग काम पर कायम हैं ?यह जानने के लिए मैं यहां आया हूं। पर्व के दौरान भी आप लोगों को छु्ट्टी नहीं मिल पाई है। मैं यहां आप लोगों को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।`

8 फरवरी को शी चिनफिंग पेइचिंग मेट्रो लाइन-8 से जुड़ा एक निर्माण-स्थल गए। उन्होंने लोहे की बहुत तंग सीढ़ियों से जमीन के नीचे 20 मीटर गहराई तक जाकर वहां काम में व्यस्त किसान-मजदूरों को देखा। उन्होंने कहा कि किसान-मजदूर देश में सुधार एवं खुलेपन का कार्य शुरू होने के बाद उभरे नए ढंग का श्रमिक वर्ग है और खुशहाल समाज बनाने की अहम शक्ति भी है। इसलिए हमें उनका ख्यास रखना चाहिए और उन से प्यार करना चाहिए। कई दिन पहले कानसू प्रांत का निरीक्षण-दौरा करने के समय शी चिनफिंग ने बल देकर कहा था कि किसान-मजूदरों को काम और जीवन में बेहतर सुविधाएं मुहैया करायी जानी चाहिए और उन के वेतन को कम करने या उन्हें वेतन देने में देरी करने नहीं दिया जाना चाहिए।

निर्माण स्थल चले जाने के बाद शी चिन पिंग ने शी चंग डिस्ट्रिक्ट के छांग छाओ पुलिस स्टेशन का दौरा किया ,फिर शुओ पाओ खो नामक सफाई स्टेशन आकर सफाई कर्मियों को देखा ।सी पी सी के सर्वोच्च नेता ने एक आम पेइचिंग नागरिक के नाते उन का शुक्रिया अदा किया ।उन्होंने कहा ,सफाई कार्य महान कार्य है ।आप लोग शहर के ब्यूटिशन हैं ।कोई भी आप लोगों से अलग नहीं हो सकते ।मैं पेइचिंग का नागरिक हूं ।मैं व्यापक पेइचिंग नागरिकों की ओर आप लोगों को धन्यवाद देते हैं ।आशा है कि आप लोग साधारण काम में असाधारण कार्य करेंगे ।

अपने अंतिम पडाव में शी चिन पिंग ने पेइचिंग शांग लोंग टैक्सी कंपनी का दौरा किया ।फिलहाल पीक समय टैक्सी लेना बहुत मुश्किल है । इस सवाल के बारे में शी चिन पिंग ने टैक्सी चालकों से राय सुनी ।महासचिव के साथ बात करते हुए टैक्सी चालक बहुत सीधा व ईमानदार दिखायी देते थे ।उन्होंने कहा ,कार पार्क करना मुश्किल है ।आशा है कि अधिक पार्किंग स्पेश होगा ।मुझे लगता है कि हवाई अड्डे से वापसी के समय टोल फ्री होना चाहिए ।आशा है कि शहर के 60 हजार टैक्सी चालकों के लिए एक एकतापूर्ण डिस्पैचिंग प्लैटफार्म की स्थापना होनी चाहिए ।शी चिंग पिंग ने बताया कि पेइचिंग में टैक्सी लेने की समस्या पर मेरी नजर भी पडी है ।आप ने सब से व्यावहारिक सुझाव पेश किये हैं ।हम उन का अध्यायन कर कदम उठाएंगे ।

चालू साल का वसंत त्योहार चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नये नेताओं के द्वारा पद संभालने के बाद पहला वसंत त्योहार है ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040