उत्तर-पूर्वी अमरीका में तेज़ बर्फाला तूफान आया है। न्यूयॉर्क और मास्साजुसेट्ट समेत अनेक राज्यों में आपातकाल की घोषणा की गई है। अमरीका में हवाई, रेल और सड़क-यातायात गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। अब तक लगभग 5 हजार विमानों को रद्द किया गया है और हजारों लोग बिजली का उपयोग नहीं कर पा रहें हैं। न्यूयॉर्क आदि क्षेत्रों में तेल की सप्लाई कम हो गई है।
8 फरवरी की शाम तक न्यूयॉर्क, मास्साजुसेट्ट, न्यू हैम्पशेर, रोद द्विप, कन्नेटिकट और मैने राज्य आपातकाल लागू होने की घोषणा कर चुके हैं। न्यूयॉर्क के तीन बड़े हवाई अड्डे और बोस्टोन के लोगान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अस्थाई रूप से बंद किए गए हैं।