चीनी वसंत त्योहार के उपलक्ष्य में चाइना रेडियो इंटरनेशनल द्वारा नेपाल में खोली गई रेडियो कंफ्युशस कक्षा हाल में काठमांडू में 2013 वसंत त्योहार समारोह आयोजित किया गया। समारोह में भाग लेने वाले नेपाल के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रदीप नेपाल ने कहा कि हाल के वर्षों में नेपाल और चीन के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान और बढ़ा है। अधिक मात्रा में नेपाली जनता ने चीनी भाषा सीखना और चीन के वसंत त्योहार को मानना शुरू किया है।
नेपाल स्थित चीनी दूतावास के सांस्कृति विभाग के प्रथम सचिव चांग पिंग ने समारोह में नेपाली मित्रों को चीनी वसंत त्योहार की रीति-रिवाज से अवगत कराया और नेपाली दोस्तों के साथ वसंतोत्सव मनाने की खुशी जताई।
नेपाली रेडियो कंफ्युशस कक्षा के छात्रों ने चीनी विशेषता वाला नाच-गान प्रस्तुत किए। (रूपा)