8 फरवरी को चीनी जन वृहद भवन में वसंतोत्सव मिलन समारोह आयोजित हुआ। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और देश के नेता हू चिनथाओ, शी चिनफिंग, वू पांगक्वो, वन च्यापाओ, च्या छिंगलिन समेत 2 हज़ार विशिष्ट व्यक्तियों ने साथ मिलकर वसंत त्योहार की खुशियां मनाईं।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव शी चिनफिंग ने मिलन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने पार्टी की केंद्रीय समिति और राज्य परिषद की ओर से देश की सभी जातियों के नागरिकों को उत्सव की शुभकामनाएं दीं, साथ ही चीन के आधुनिकीकरण निर्माण के समर्थन वाले विदेशी मित्रों को भी धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री वन च्यापाओ ने मिलन समारोह में बल देते हुए कहा कि वर्ष 2013 पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना को साकार करने और सर्वांगीर्ण खुशहाल समाज के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण वर्ष है। चीन सुधार और खुलेलन को आगे बढ़ाएगा, आर्थिक और सामाजिक विकास को लगातार मज़बूत करेगा, देश के सभी नागरिकों के सुधार और खुलेपन के फलों का उपभोग करने के लिए जन जीवन की गारंटी में भी सुधार करेगा।
(श्याओ थांग)