स्पेन के प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी रफाल नडाल ने 5 फ़रवरी को चिली ओपन में जीत हासिल की। वे चोट के चलते आठ महीने तक बाहर रहने के बाद वे फिर कोर्ट पर वापस लौटे। 5 फ़रवरी को उन्होंने अपने साथी अर्जेंटिना के खिलाड़ी जुआन मोनाको के साथ 2:0 से आसानी से चेक गणराज्य के खिलाड़ियों को हराया, और युगल प्रतियोगिता में जीत हासिल की। प्रतियोगिता के बाद नडाल ने कहा कि लंबे समय तक टेनिस न खेलने के बाद फिर कोर्ट में आकर अच्छा लग रहा है। लेकिन चोट का असर अब भी है, और खेलते समय वे पहले की तरह लचीले नहीं दिख रहे हैं। चिली ओपन के बाद नडाल 11 फ़रवरी की ब्राज़ील ओपन और इस महीने के अंत में आयोजित होने वाले मैक्सिको ओपन में हिस्सा लेगे।
चंद्रिमा