आई.एस.यू. द्वारा आयोजित कम दूरी की स्पीड स्केटिंग विश्व कप का पांचवां दौर 3 फ़रवरी को रूस के सोची में समाप्त हुआ। चीनी टीम चार स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदकों के शानदार प्रदर्शन के साथ पहले स्थान पर रही। इस बार चीनी महिला खिलाड़ी वांग मन ने महिला 500 मीटर की पहली प्रतियोगिता में जीत दर्ज की, और पांचवीं बार विश्व कप की इस इवेंट की चैंपियन अपने नाम की। और पुरुषों की 500 मीटर की दूसरी प्रतियोगिता में चीनी खिलाड़ी वू डा चिन पहली बार चैंपियन बने। शक्तिशाली दक्षिण कोरिया की टीम ने भी इस बार तीन स्वर्ण पदक, एक रजत पदक व दो कांस्य पदक प्राप्त किये। और मध्य व लंबी दूरी की इवेंटों में उसकी श्रेष्ठता बहुत स्पष्ट है। गौरतलब है कि इस बार का विश्व कप वर्ष 2014 के सोची शीतकालीन ओलंपिक के लिये एक अभ्यास है। एक साल बाद शीतकालीन ओलंपिक की कम दूरी की स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता भी यहां आयोजित होगी।
|