भारत स्थित चीनी दूतावास में पांच फरवरी को चीनी नव वर्ष के मौके पर समारोह आयोजित किया गया। तीन सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने इस समारोह में हिस्सा लिया।
चीनी राजदूत वेई वेई ने उपस्थित लोगों को चीनी नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि भारत का राजदूत बनने पर उन्हें बहुत गर्व है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में चीन-भारत संबंधों का व्यापक विकास हुआ है, दोनों पक्षों के रणनीतिक सहयोग साझेदारी संबंध मजबूत हुए हैं, चीन और भारत की मित्रता दोनों देशों के समान हितों से मेल खाता है।
वेई वेई ने ज़ोर देते हुए कहा कि चीन-भारत संबंध चीन के सबसे महत्वपूर्ण राजनयिक संबंधों में से एक हैं, भविष्य में दोनों देशों को राजनीतिक व रणनीतिक विश्वास को आगे बढ़ाना चाहिए। साथ ही आर्थिक व व्यापारिक सहयोग भी आगे बढ़ाए जाने की ज़रूरत है।
(होवेइ)