दक्षिण पाकिस्तान के कराची में 8 फ़रवरी की रात हुए एक बम विस्फोट में कम से कम एक पुलिसकर्मी मारा गया. जबकि सात घायल बताए जाते हैं।
हमला स्थानीय समयानुसार 8 फ़रवरी की रात साढ़े नौ बजे हुआ। बम कराची के ओरांगी क्षेत्र में कबाड़ के साथ रखा हुआ था। उसी वक्त पुलिस की गाड़ी वहां से गुजरी, उसमें तीन पुलिसकर्मी सवार थे। बम विस्फोट रिमोट से किया गया। हताहतों में दो पुलिसकर्मी व पांच नागरिक शामिल हैं। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल की नाकेबंदी कर जांच शुरू की है। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
कराची पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2012 में कराची में पुलिस व आतंकियों के बीच गोलाबारी व बम विस्फोट में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी मारे जा चुके हैं।
चंद्रिमा