6 फ़रवरी को पाक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के उत्तर वज़िरिस्तान के कबाइली क्षेत्र में ड्रोन हमले में कम से कम पाँच लोगों की मौत हो गयी और कई हताहत हुए।
रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी मानव रहित विमान ने एक संदिग्ध आतंकी अड्डे की इमारत पर दो मिसाइलें दागी जिसमें यह इमारत पूरी तरह नष्ट हो गयी। जिससे पाँच लोगों की मौत हो गयी और कई हताहत हुए। मृतकों के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इस वर्ष अमरीकी सेना ने उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के कबाइली क्षेत्रों में सात बार ड्रोन हमले किये हैं। जिससे 47 लोगों की मृत्यु हो गई। पाकिस्तान का मानना है कि अमरीका की इस कार्रवाई ने पाक प्रभुसत्ता का उल्लंघन कर अंतर्राष्ट्रीय कानून का विरोध किया है। पर अमरीका के विचार में इस तरह के हमले अफगान व पाकिस्तान की सीमा पर सशस्त्र व्यक्तियों पर प्रहार करने का कारगर उपाय है।
चंद्रिमा