भारत स्थित चीनी दूतावास में 5 फरवरी को नए साल के मौके पर समारोह आयोजित हुआ।
चीन के नए राजदूत वेई वई ने कहा कि पिछले दस सालों में चीन-भारत संबंधों के विकास में व्यापक प्रगति हुई। दोनों देशों के बीच शांति और समृद्धि के उन्मुख रणनीतिक साझेदारी स्थापित हुई। चीन और भारत ने एक दूसरे की चिन्ताओं का ध्यान रखते हुए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। वेई वई ने कहा कि चीन को भारत के विभिन्न जगतों के साथ सहयोग करने के जरिए आपसी राजनीतिक और रणनीतिक विश्वास, मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान और आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढ़ाने को तैयार है। ताकि चीन-भारत संबंध एक नए स्तर पर पहुंच सकें।
भारत के राजनीतिक और आर्थिक क्षेत्र के जाने-माने व्यक्ति, भारत स्थित विभिन्न देशों के राजनीतिज्ञ, चीनी पूंजी वाले संगठनों, भारत में रह रहे चीनियों, प्रवासी चीनियों और छात्रों के प्रतिनिधि समेत करीब 300 लोग समारोह में उपस्थित हुए।
(ललिता)