पेइचिंग में तिब्बत कार्यालय और चीनी तिब्बी विद्या अध्ययन केंद्र ने एक साथ चाय-पार्टी आयोजित की, जिसमें तिब्बती लोगों ने परंपरागत पोशाक पहनकर खूब नृत्य व संगीत पेश किया।
चाय पार्टी में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के उपाध्यक्ष चो जंगश्यू ने कहा कि वर्ष 2012 में तिब्बत का जीडीपी 70 अरब युआन पहुंचा, जो वर्ष 2011 की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। तिब्बती लोगों की आय में भी इजाफा हुआ। तिब्बत के विभिन्न सामाजिक कार्यों में कामयाबियां भी हासिल हुईँ।
चीनी तिब्बती विद्या अध्ययन केंद्र के महानिदेशक लाबा पींगछो ने कहा कि पिछले साल में केंद्र ने 5वां अंतरराराष्टीय तिब्बती विद्या संगोष्ठी आयोजित की, जिससे तिब्बती विद्या जगत में अहम प्रभाव पड़ा।
(दिनेश)