नेपाल स्थित चीनी दूतावास में 3 फरवरी को वर्ष 2013 वसंत त्योहार का विशेष मिलन समारोह आयोजित हुआ। नेपाल स्थित चीनी राजदूत यांग होउ लान और नेपाल के उप-राष्ट्रपति परमानन्द झा ने समारोह में हिस्सा लिया।
यांग होउ लान ने बधाई संदेश में पिछले वर्ष चीन-नेपाल के संबंधों में आए विकास की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि बहुत सारे नेपाली दोस्त चीन के विकास और प्रगति का साथ देते रहेंगे, ताकि चीन-नेपाल संबंधों के विकास में सकारात्मक योगदान दे सकें।
परमानन्द झा ने चीनी जनता को वसंत त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि चीन-नेपाल राजयनिक संबंधों की स्थापना के बाद शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पांच सिद्धांतों के आधार पर द्विपक्षीय मैत्री का संपूर्ण विकास हुआ है। नेपाल को चीन से सीखना चाहिये, जिससे नेपाली जनता समृद्ध हो और चीन-नेपाल दोस्ती और अधिक प्रगाढ़ हो।
समारोह में नेपाली और चीनी कलाकारों ने नेपाली और चीनी नाचगान जैसे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
(रमेश)