नेपाल में अंतरराष्ट्रीय एवं सामरिक अध्ययन संस्थान द्वारा हाल ही में काठमांडू में चीन-भारत-नेपाल पहली त्रिपक्षीय बैठक आयोजित की। चीन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के यूरोपीय अध्ययन संस्थान के निदेशक डॉ. स्वुई होंग च्यैन, नई दिल्ली के चीन रिसर्च सोसायटी के मानद सदस्य रवि भूथालिंगम और नेपाल के अंतरराष्ट्रीय एवं सामरिक अध्ययन संस्थान के बोर्ड सदस्यों आदि ने इसमें शिरकत की।
नेपाली केंद्रीय बैंक के संस्थापक व पहले अध्यक्ष हिमालय शमशेर राणा ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपस्थितों ने चीन-भारत-नेपाल तीन देशों के सहयोग की अवधारणा को तेजी से बढाने के लिए जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम लागू करने की मांग की। पर्यटन आदि संबंधित औद्योगिक परियोजनाओं को आगे बढाने पर भी ज़ोर दिया गया। इसके साथ ही ऊर्जा सहयोग की संभावना पर भी चर्चा हुई। माना जा रहा है कि चीन, भारत और नेपाल एक क्षेत्रीय ग्रिड का निर्माण कर सकते हैं, ताकि तीन देशों के बीच बिजली के मुक्त व्यापार में मदद मिले।
यह बैठक सफल बताई जाती है. इसमें मौजूद प्रतिनिधियों ने हर वर्ष तीनों देशों की राजधानियों में बारी-बारी से बैठक आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की। अगली बैठक चीन के पेइचिंग में आयोजित होगी।
(नीलम)