क्रिकेट के विकास के लिए पाकिस्तान अपने देश में क्रिकेट सुपर लीग शुरू करने जा रहा है। इस पहल का पाक खिलाड़ियों, क्रिकेट प्रेमियों व खेल विशेषज्ञों ने स्वागत किया है। उन्हें उम्मीद है कि सुपर लीग एक महत्वपूर्ण लीग बनने में कामयाब होगी।
क्रिकेट टिप्पणीकार शहबाज़ राना ने कहा कि पिछले दस वर्षों में पाक क्रिकेट के सामने कई चुनौतियां खड़ी हुई हैं। यह सुपर लीग पाकिस्तान क्रिकेट में नयी जान डाल सकती है।
बताया जाता है कि 15 दिवसीय सुपर लीग 26 मार्च को लाहोर में उदघाटित होगी। पहले तीन साल तक पाक क्रिकेट संघ विदेशी खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने की अनुमति देगी। भारत, बंग्लादेश और श्रीलंका के बाद पाकिस्तान इस तरह की लीग शुरू करने वाला चौथा एशियाई देश बन गया है।
वर्ष 2009 के मार्च में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ पाकिस्तान में एक आतंकी हमला हुआ। इसके बाद 47 महीनों के दौरान पाकिस्तान में सभी अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गई।
चंद्रिमा