आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के प्रमुख सदस्य दानिश अंसारी ने स्वीकार किया है कि भारत में नकली मुद्रा के प्रवेश के लिए नेपाल सबसे बड़ा ट्रांजिट हब बन रहा है। पिछले सप्ताह भारतीय खुफिया एजेंसी द्वारा पूछताछ के दौरान अंसारी ने यह खुलासा किया।
भारतीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन मुजाहिदीन को 2010 में भारत सरकार द्वारा आतंकी संगठन घोषित किया गया, जिस पर हमले करने का आरोप है। उसी वर्ष न्यूजीलैंड ने भी इंडियन मुजाहिद्दीन को आतंकी संगठन घोषित किया है। सितंबर 2012 में अमेरिका ने इसे आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल किया है।
एक हफ्ते पहले अंसारी को भारत की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उसने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि इन दिनों नेपाल भारत में नकली मुद्रा के लिए सबसे बड़ा ट्रांजिट हब बन चुका है।
(नीलम)