फ़िगर स्केटिंग मैच में भाग ले रहा एक खिलाड़ी
30 जनवरी को 10वें शीतकालीन विशेष ओलंपिक खेल का पहला दिन था। एक हफ़्ते तक चलने वाले विशेष ओलंपिक में विश्व के लगभग 110 देशों से आए 2300 से अधिक खिलाड़ी एल्पाइन स्कीइंग, क्रॉस कांउटी स्कीइंग, फ़िगर स्केटिंग,स्नो बोर्डिंग, फ़्लोर हॉकी और स्नो-शू जैसे 7 प्रमुख खेलों में भाग लेंगे।
साथ ही 30 जनवरी को विशेष ओलंपिक खेल का आयोजन स्थल यानी कोरिया गणराज्य के पिंगछांग में विश्व विकास शिखर-सम्मेलन भी आयोजित हुआ। इस दौरान विकलांग लोगों को समाज में कैसे समाहित करने और उनके सर्वांगीण विकास पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा शिखर-सम्मेलन के बीच रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किये गये।
(रमेश)