29 जनवरी को चीनी लेखक सोसाइटी के प्रतिनिधि मंडल ने नेपाल की यात्रा शुरू की। नेपाल स्थित चीनी राजदूत यांग हो लान ने स्वागत समारोह में भाग लिया।
इस प्रतिनिधि मंडल के प्रधान छेन च्यान ने कहा कि चीन और नेपाल पड़ोसी देश हैं और दोनों की संस्कृतियाँ समान हैं। दोनों के बीच लम्बा इतिहास रहा है, आशा करते हैं कि दोनों देश अधिक आवाजाही के जरिए अपने संबंधों को और प्रगाढ़ कर सकेंगे।
यांग हो लान ने कहा कि पिछले कुछ सालों में सांस्कृतिक क्षेत्र में चीन और नेपाल के बीच आवाजाही बढ़ी है।
नेपाली अकादमी के अधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक आवाजाही आपसी समझ को बढ़ाने के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। भविष्य में नेपाल में चीनी लेखों के अनुवाद पर अधिक काम किया जाएगा।(होवेइ)