अगले 6 महीनों में हांगकांग बांग्लादेश से लगभग 20 हजार महिला श्रमिकों को हाउस कीपिंग स्टाफ के तौर पर भर्ती करेगा। उन्हें हर महीने 490 अमेरिकी डॉलर वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें काम पर रखने वाले एम्प्लायर उनके विमान टिकट के साथ-साथ अन्य खर्चों का भुगतान करेंगे। इन सभी महिलाओं को दो महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें चीनी और अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ बच्चों की देखभाल और चीनी भोजन बनाना आदि सिखाया जाएगा। बांग्लादेशी मीडिया ने 30 जनवरी को इस बारे में रिपोर्ट की।
गौरतलब है कि हांगकांग में घरों में काम करने वाली 97.6 प्रतिशत महिलाएं (हाउस कीपिंग स्टाफ) फिलीपींस और इंडोनेशिया की हैं।
(हैया)