उद्घाटन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम
10वां शीतकालीन विशेष ओलंपिक खेल-समारोह स्थानीय समय अनुसार 29 जनवरी के दोपहर के बाद कोरिया गणराज्य के पिंगछांग में उद्घाटित हुआ। कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति ली मिंग बक और उनकी पत्नी, अंतर्राष्ट्रीय विशेष ओलंपिक समिति के अध्यक्ष टिमूथी श्रीवर और म्यांमार के राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन की मुख्य नेता आंग सान सू ची ने उद्धाटन समारोह में हिस्सा लिया।
एक हफ्ते के इस खेल-समारोह में विश्व के लगभग 110 देशों से आए 2300 से अधिक खिलाड़ी एल्पाइन स्कीइंग, क्रॉस कांउटी स्कीइंग, फ़िकर स्केटिंग,स्नो बोर्डिंग, फ़्लोर हॉकी और स्नो-शू जैसे 7 प्रमुख विषयों की स्पर्द्धाओं में भाग ले रहे हैं।
(रमेश)