Web  hindi.cri.cn
भारत पाकिस्तान के साथ संबंधों को सुधारना चाहता है
2013-01-29 18:44:51

पाक मीडिया के अनुसार पाकिस्तान स्थित भारतीय राजदूत शरत सबरवाल ने 28 जनवरी को कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है और उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण,लोकतांत्रिक और स्थिर पाकिस्तान भारत के हितों से मेल खाता है।

सबरवाल ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना भारत की नीति है। भारत ने इस के लिए बहुत प्रयास किए हैं और उसके प्रयासों को पाकिस्तान से सहयोग मिला है। उनका कहना है कि पाकिस्तान को दोनों पक्षों के बीच शांति बनाए रखने के प्रयासों में प्रगति करनी चाहिए।

कुछ दिनों पूर्व भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास हुई हिंसक घटना की चर्चा करते हुए सबरवाल ने कहा कि हालांकि इस घटना ने दोनों देशों की मित्रता को हानि पहुंचायी है। लेकिन दोनों सरकारों ने द्विपक्षीय व्यवस्था के जरिए इस घटना का समाधान ढूंढ़ने पर सहमति जताई है।(होवेइ)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040