प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के अनुसार भारत ने 27 जनवारी को परमाणु मुखास्त्र से लैस मध्यम दूरी की मारक क्षमता वाली बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
रिपोर्ट कहती है कि यह मिसाइल 1500 किलोमीटर तक मार सकती है और उसे बंगाल की खाड़ी में पानी के नीचे स्थित प्लेटफ़ार्म से प्रक्षेपित किया गया। वह जल्द ही निर्माणाधीन `आईएनएस अरिहंत` परमाणु पनडुब्बी पर तैनात की जाएगी।
हालांकि अभी तक भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
सूत्रों के अनुसार भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान द्वारा निर्मित यह मिसाइल पनडुब्बी से छोड़े जाने वाली मिसाइल है। उस के सफल परीक्षण से भारत की समुद्र के नीचे से बैलेस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण की क्षमता बढेगी।