गत् 26 जनवरी को समाप्त हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में चीनी महिला खिलाड़ी ली ना चोटिल होकर दो बार गिर पड़ी, इसके बाद भी उन्होंने कोर्ट नहीं छोड़ा। हालांकि ली ना ने पहला गेम 6:4 से जीता था, पर बाद में चोट लगने के बाद वे 4:6 और 3:6 से पिछली बार की चैंपियन विक्टोरिया आजारेंका से हार गयी। हालांकि ली ना मैच हार गई, लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही।
दूसरे गेम में ली ना के बाएं टखने में चोट लगी। छह मिनट के इलाज के बाद वे फिर एक बार कोर्ट पर लौटी और सर्विस जीत ली। लेकिन तीसरे गेम में उनके इसी टखने में दोबारा चोट लग गई, इस तरह ली ना जमीन पर गिर पड़ी। हालांकि तीन मिनट के इलाज के बाद उन्होंने मैच न छोड़ने का फैसला किया। पर चोट गंभीर होने के कारण वे 2 घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले में हार गई।
यह तीसरा मौका है जब ली ना ने ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता के फ़ाइनल में प्रवेश किया। वर्ष 2011 के आस्ट्रेलिया ओपन में वे पहली बार फ़ाइनल में पहुंची थी, पर बेल्जियम की प्रसिद्ध खिलाड़ी किम क्लिस्टर्स ने उन्हें हरा दिया। और उसी साल वे फ्रेंच ओपन के फाइनल में भी पहुंची, और ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली एशियाई महिला खिलाड़ी बनी।
चंद्रिमा