बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 24 जनवरी को कहा कि बांग्लादेश अपने नौसेना बलों को मज़बूत करने के लिये पनडुब्बी खरीदेगा । हसीना ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी कि वे कितनी संख्या और कहाँ से खरीदेंगे। लेकिन बांग्लादेश के एक उच्च अधिकारी के मुताबिक, चीन के साथ इस विषय पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।
रिपोर्ट में यह कहा गया है कि हसीना ने अपने देश में पहले युद्धपोत का निर्माण करने की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश अगली पीढ़ी के लिये एक आधुनिक नौसेना का निर्माण करेगा, ताकि उसकी युद्ध की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता उन्नत हो।
साथ ही हसीना ने कहा कि बांग्लादेश के विशाल जल क्षेत्र की रक्षा करने के लिये राष्ट्रीय सुरक्षा बल को मज़बूत बनाना बहुत आवश्यक है। बांग्लादेश ने पिछले महीने स्थानीय तेल व गैस संसाधनों का शोषण करने के लिये अंतर्राष्ट्रीय निविदा जारी किया है।
अंजली